neha19junesingh

Nov 02 2023, 22:37

World Cup 2023: श्रीलंका को हरा कर सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ENTRY

Ranchi desk: भारतीय टीम श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली इंडिया पहली टीम बनी है। विश्व कप 2023 में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है और जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने जनवरी 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था।

बुरी तरह हारा श्रीलंका

भारतीय टीम ने 357 रन बनाए । श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य था ,लेकिन पूरी टीम 19.4 ओवर में ही 55 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका टीम के पांच बल्लेबाज बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर 

मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली।

भारत ने अब तक किसको हराया

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को हराया। वहीं तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। जबकि चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की । इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर जीत हासिल की और अब श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहुंच गई है।

दो लीग मुकाबले बचे

अब भारतीय टीम के दो लीग मुकाबले बचे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 5 नवंबर को आमने-सामने होगी । दोनों टीमों के बीच मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

किसके नाम होगा ट्रॉफी ?

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा । जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले 16 नवंबर को ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाना है। उसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

neha19junesingh

Nov 01 2023, 16:21

उफ्फ ये महंगाई ! प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट

Ranchi Desk : देश में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है । हम बात करें प्याज की तो प्याज इन दिनों लोगों को रुला रहा है । हाल में ही टमाटर के आसमान छूते भाव को ठीक से लोग भूल भी नहीं पाए थे कि आप प्याज ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। प्याज की कीमत आसमान छू रही है। यही वजह है कि कई लोगों के रसोई और थाली से प्याज गायब हो गई है।

100 रुपए किलो प्याज

 दिवाली पर प्याज लोगों का बजट बिगाड़ सकती है। जानकारी के अनुसार अभी आने वाले समय में देश में प्याज के रेट और भी बढ़ेंगे। अगर प्याज की रेट की बात करें तो प्यास के रेट कहीं-कहीं 100 रुपए किलो तो कहीं-कहीं 80 90 रुपए किलो बिक रहे हैं। हालांकि दिसंबर में प्याज की नई फसल आने के बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल प्याज पर पड़ी महंगाई की मार से लोगों को राहत मिलने की कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

 कब होंगे कम प्याज के दाम?

डिपार्टमेंट ऑफ़ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में प्याज के दाम 100 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। जबकि अक्टूबर के अंत में प्याज 78 रुपए किलो तक मिल रही थी। रिपोर्ट के अनुसार व्यापारियों का अनुमान है की दिवाली तक प्याज के भाव में लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी।

neha19junesingh

Oct 29 2023, 13:43

Ayodha deepotsav 2023: अयोध्या में दीपोत्सव का महोत्सव, देखेगी पूरी दुनिया...

Ranchi Desk: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव की धूम दिखेगी । नवंबर 2023 का दीपोत्सव अयोध्या के लिए बहुत ही खास होने वाला है। दरअसल, रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने से पहले यह आखिरी दीपोत्सव होगा। यानी रामलला का वनवास समाप्त हो जाएगा और 2024 के कार्तिक मास में धूमधाम से अपने भव्य मंदिर में दीपोत्सव मनाएंगे।

जगमगाएगा पूरा शहर

इस खास मौके पर शहर का हर चौक चौराहा दीपों की रोशनी से जगमगाएगा। पूरा शहर उत्सव के रंग में सराबोर रहेगा। इस दीपोत्सव पर रघुकुल नंदन रामलाल की अयोध्या को दुनिया देखेगी।  बता दे की ड्रोन से ली गई तस्वीरों का सीधा प्रसारण दुनिया भर के लोग देखेंगे। 

तैयारियों में जुटा प्रशासन

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में प्रशासन जुट चुका है। राम मंदिर के आसपास छह बड़े मंच बनाएं  जा रहे है जहां से राम लीलाओं का मंचन श्रद्धालुओं को आनंदित करेगा । स्थानीय, प्रादेशिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रामलीलाओं का मंचन का आयोजन होगा। रूस, श्रीलंका , सिंगापुर, नेपाल के साथ देश के 24 राज्यों के कलाकार अपनी परंपरागत रामलीला का मंचन करेंगे। तीन दिनों तक लगातार भव्य शोभा यात्रा और झांकियां निकाली जाएगी ।

11 नवंबर को अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को मेहमानों व दर्शकों के लिए बहुत ही खास बनाया जा रहा है । 125 फीट कैनवास पर प्रभु श्री राम का विशेष चित्रांकन किया जाएगा। जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा।

21 लाख दीये जलाए जाएंगे

दीप उत्सव 2023 पर 21 लाख दीये जलाकर पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए राम की पैड़ी सहित 51 घाटों पर 25 हजार स्वयंसेवक 24 लाख दिए बिछाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को साकार करने के लिए लोकल का वोकल की तर्ज पर 24 लाख दिए जलाने के लिए स्थानीय कुम्हार से क्रय किया जाएगा।

neha19junesingh

Oct 27 2023, 11:35

Chandrayan4 की तैयारी में जुटा ISRO , चांद पर पानी की तलाश में जुटेगा मिशन

News Desk: भारत ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग करके एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। बीते 23 अगस्त 2023 को भारत ने चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग करके इतिहास रचा था। चंद्रयान-3 के सक्सेस के बाद अब भारत चंद्रयान-4 की तैयारी में जुट गया है। अब चंद्रयान 4 चांद पर पानी की तलाश में जुटेगा।

बता दे कि इस बार भारत अकेले चांद पर नहीं जा रहा है ।उसके साथ जापान हमसफर बन कर जाएगा। जी हां, इसरो या मिशन जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA )के साथ मिलकर चलाएगा। जापानी स्पेस एजेंसी के मुताबिक JAXA अब भारत के इसरो के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चांद पर पानी है भी या नहीं है। 


क्या है LUPEX 

यह खास मिशन लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन LUPEX मिशन के नाम से जाना जाएगा। चंद्रयान-3 की कामयाबी के आधार पर ही चंद्रयान-4 को भी बनाया जाएगा। एक तरफ जहां चंद्रयान 3 के लैंडर का पेलोड चांद का तापमान, थर्मल कंडक्टिविटी, भूकंप की जानकारी इकट्ठा कर चुका है । वहीं अब इसरो और JAXA मिलकर पानी के संकेतो की जांच के लिए चंद्रमा की सतह से अपनी जांच करेगा।

क्या है उद्देश्य

इसरो और JAXA के LUPEX यानी चंद्रयान-4 मिशन का उद्देश्य अब तक की मिशन में प्राप्त चित्रों जानकारी की पुष्टि करना है। JAXA की ऑफीशियली वेबसाइट के मुताबिक खास तौर पर चंद्रयान 4 का लैंडर और रोवर चांद के साउथ पोल पर पानी के संसाधनों को तलाशेगा और इसकी मात्रा का डाटा इकट्ठा करेगा। ताकि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सहयोगी मिशन में काम आ सके। इसके अलावा हाइड्रोजन का ही पता लगाया जाएगा । इसमें यह भी पुष्टि की जाएगी कि चांद पर जो पानी है उसकी मात्रा जमीन के अंदर कितनी है या यह अन्य किस रूप में उपलब्ध है और यदि चांद पर पानी है तो वह कहां से आया है।

neha19junesingh

Oct 25 2023, 12:00

रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए तोहफा, दिवाली- छठ में चलाई जाएगी Special Train

Ranchi Desk: रेलवे के तरफ से लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन का दिया गया तोहफा। जी हां, रेलवे ने आगामी दिवाली और छठ त्यौहार को देखते हुए 283 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 

दिवाली और छठ पूजा दोनों ही सनातन धर्म के बड़े त्योहार माने जाते हैं। संयोग से दोनों फेस्टीवल लगभग एक साथ ही पड़ते हैं।इस त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है। एक आंकड़े के मुताबिक हर लाखों लोग सिर्फ इस लिए अपने घर पहुंचकर त्योहार नहीं मना पाते, क्योंकि उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिलती। रेलवे ने लोगों की इस समस्या का समाधान करते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और कंफर्मं सीट देने के लिए प्लानिंग की है। हालांकि रेलवे द्वारा हर बार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। लेकिन इस बार बड़ी संख्या में 283 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने की है।

यूपी बिहार रूट पर चलाई जाएंगी ज्यादा ट्रेन

रेलवे की ओर दी गई जानकारी में बताया गया है कि कुल 283 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें यूपी और बिहार रूट पर चलाई जाएंगी। साथ ही ये ट्रेनें कुल 4,480 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेन को चलाने वाला है जो कुल 512 फेरे लगाएगी। वहीं पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेनें कुल 1,262 फेरे लगाकर यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी. 

कौन से रूट रहेंगे प्रमुख

 बता दें कि नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, दरभंगा, कटिहार आदि शहरों को जाने वालों को सीट की कोई समस्या नहीं आएगी। इन शहरों के रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या ज्यादा हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर स्पेशल ट्रेनों की यह दी है ।यही नहीं फेस्टीव सीजन में बेटिकट यात्रा करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। क्योंकि अक्सर त्योहारी सीजन में बिना टिकट यात्रा करने वालों की भरमार रहती है।

neha19junesingh

Oct 24 2023, 12:36

Cyclone hamoon : खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान 'हामून', IMD ने जारी किया अलर्ट

Ranchi Desk : तेज चक्रवात के बाद एक और चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है। समुंदर में एक और बवंडर उठा है ।बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो चुका है। बता दे इस इस चक्रवात को 'हामून' नाम दिया गया है। 

 इसका असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मिजोरम और मेघालय सहित 7 राज्यों में पड़ सकता है. इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. IMD ने मछुआरों से 25 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है.

IMD ने जारी किया एडवाइजरी

मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। सोमवार शाम को साढ़े 5 बजे यह ओडिशा के पारादीप तट से लगभग 230 किलोमीटर की दूरी पर था। वही बात करे तो पश्चिम बंगाल के दीघा से 360 किलोमीटर दक्षिण में था। बांग्लादेश में खेपुपारा से लगभग 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में यह व्यवस्थित रहा। उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में 12 घंटे में इसके तूफान में बदलने की आशंका आईएमडी ने जताई है।

IMD ने बताया कि इस प्रणाली के गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर को दोपहर खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है.जिसके चलते ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उसने भारी बारिश होने पर प्रशासन से निचले इलाकों से लोगों को तुरंत निकालने का निर्देश दिया गया है.

neha19junesingh

Oct 21 2023, 15:17

RANCHI: हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ उद्धघाटन

Ranchi Desk: राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडाल का उदघाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्र मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।

समिति के अध्यक्ष नंदन यादव ने बताया कि समिति का इस वर्ष 59 वा साल है। बड़े धूम धाम से इस साल पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सुबोधकांत सहाय ने पूरे समिति को बधाई देते हुए कहा कि हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा ने इस साल और भी भव्य पूजा का आयोजन किया है। हर साल वो यहां उद्धघाटन करने आते है। प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया ही थीम पे पंडाल और मूर्ति बनाई जाती है।

नए थीम पर बनाया गया है पंडाल

समिति के सचिव इंदरजीत सिंह ने कहा कि इस वर्ष समिति ने भव्य पहाड़ों के बीच नव दुर्गा के रूप को दर्शाया गया है। पंडाल को गुफा का रूप देकर बनाया गया है। जहां गुफा के अंदर प्रवेश करते ही विष्णु जी के दस अवतार को दिखाया गया है। पूरे पूजा परिसर में सुरक्षा को लेकर cctv कैमरा लगाए गए है और सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद रहेंगे।

कई कार्यक्रम का होगा आयोजन

अष्टमी की पुष्पांजलि सुबह 11 बजे होगी और उसके बाद भव्य भोग भंडारा का आयोजन होगा । जो शाम 6 बजे चलेगा। अष्टमी के शाम 7 बजे से गंगा आरती का आयोजन होगा। नवमी के आरती के बाद शाम में बच्चों के लिए डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जायेगा। वहीं दशमी को जागरण का भी आयोजन होगा । बच्चो के मनोरंजन के लिए इस साल झूले भी लगाए गए है।

neha19junesingh

Oct 19 2023, 20:08

Dandiya Nights में जाने की है तैयारी, तो जरूर ये मेकअप टिप्स अपनाएं

Ranchi Desk: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और लोग फेस्टिवल को और खास बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए है। बता दे की दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में लोग दुर्गा पूजा में कपड़ों से लेकर घर के साजो सामान तक हर कोई इन त्योहारों को लेकर शॉपिंग करते है।

दिवाली से पहले लोग दुर्गा पूजा फेस्टिवल को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट लड़कियों को अपने आउटफिट को लेकर रहता है। अगर हम बात करें तो दुर्गा पूजा में डांडिया नाइट्स का क्रेज काफी देखने को युवाओं में मिल रहा है।  

डांडिया नाइट पार्टी के लिए लड़कियां खूब तैयार होती हैं, खुद को वह एक अलग लुक में देखना चाहती है । ताकि वह पार्टी की शान बन सकें। इसके लिए कपड़ों की खरीददारी तो होती ही है लेकिन जब बात मेकअप की आती है तो सोच में पड़ जाते है कि आखिर किस तरह का मेकअप डांडिया नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा और एक बेहतरीन लुक आएगा। तो चलिए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं। 

प्राइमर 

लम्बे समय तक चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए आपको पूरे फेस पर प्राइमर अप्लाई करना है। इससे अपने चेहरे के बेस को अच्छी तरह से सेट करें, तभी आपका मेकअप लम्बे समय तक स्किन पर टिकेगा रहेगा।

फाउंडेशन

इसके बाद चेहरे पर एक अच्छी कंपनी और अपने स्किन टोन के हिसाब से लिक्विड फाउंडेशन की लाइट लेयर अप्लाई करें। ये आपके दाग-धब्बों को छिपाकर आपको इंस्टेंट ग्लो देने का काम करेगा।

आई मेकअप

डांडिया नाइट के लिए आप आई मेकअप को शिमरी टच भी दे सकती हैं। इसके लिए आप रंग-बिरंगे आईशैडो को इस्तेमाल कर आईलाइनर को भी कलरफुल रख सकती हैं। मस्कारा और व्हाइट काजल लगाकर आप अपने आई मेकअप को ड्रामेटिक लुक दे सकती हैं। 

हाइलाइटर

अपने फेस फीचर्स को शार्प दिखाने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हाइलाइटर चेहरे के उन एरिया पर लगाएं जिसे आपको हाइलाइट करना है। आप आई कॉर्नर, नोज, चीक बोन्स आदि जैसे एरिया पर हाइलाइटर लगा सकती हैं। 

ब्लश

लाइट पिंक या ब्राउन शेड ब्लश को चीक बोन्स पर अप्लाई करें। इससे आपका फेस काफी ग्लो करेगा।

लिपस्टिक

अब सबसे अंतिम में आती है लिपस्टिक। लिपस्टिक के बिना तो पूरा मेकअप की अधूरा है । चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप लिप्स पर कोई लाइट ग्लॉसी शेड या न्यूड शेड लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके लिप्स बेहद शाइन करेंगे।

नोट: सबसे पहले अगर आप कोई भी मेकअप का प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो एक अच्छी और ब्रांडेड कंपनी का ही इस्तेमाल करे। सबसे अहम बात जो आपके चेहरे को सूट करे क्योंकि हर किसी का स्किन अलग टाइप के होते है ।

neha19junesingh

Oct 19 2023, 08:18

झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास बने ओडिसा के नए गवर्नर

Ranchi Desk: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को उड़ीसा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है । देर रात उपराष्ट्रपति भवन से इसकी जानकारी दी गई । बता दे उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल की जगह अब रघुवर दास लेंगे । विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियुक्ति संबंधी कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावित होगी । रघुवर दास वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे।

रघुवर दास के गवर्नर बनने पर भाजपा नेताओं में हर्ष की लहर है । बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है । वहीं भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने रघुवर दास को उड़ीसा के नए राज्यपाल बनाए जाने पर उन्हें बधाई बधाई दी । वहीं पीएम नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी। बता दे कि इसके अलावा इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इंद्रसेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से भाजपा नेता है।

neha19junesingh

Oct 18 2023, 21:19

लोकसभा चुनाव 2024: Hazipur Seat को लेकर चाचा भतीजा के बीच छिड़ी राजनीतिक जंग

Ranchi Desk: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। वही इस बीच बिहार में हाजीपुर की लोकसभा सीट पर चाचा -भतीजा के बीच राजनीतिक जंग छिड़ गई है। जी हां , चाचा भतीजा कहे तो जमुई सांसद चिराग पासवान और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस के बीच टकराहट की स्थिति बन रही है। 

चाचा- भतीजा ने सीट को लेकर दावा ठोका

हाजीपुर सीट को लेकर चाचा भतीजा ने अपना-अपना दावा ठोका है। जहां पशुपति कुमार पारस का कहना है कि उनके भाई ने यह सीट उन्हें खुद दी थी इसीलिए इस सीट का असली उत्तराधिकारी मैं हूं।वहीं चिराग पासवान ने कहा मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं इस नाते इस सीट का हकदार मैं हूं। चिराग का कहना है कि यह सीट उनके पिता की विरासत है इसलिए उसका सही उत्तर अधिकारी मैं हूं।

ऐसा क्यों है खास हाजीपुर का सीट

हाजीपुर चिराग पासवान के पिता और पशुपति कुमार पारस के बड़े भाई रामविलास पासवान की लंबे समय तक कर्म भूमि रही है। 1977 के बाद उन्होंने आठ बार यहां से जीत दर्ज की है। यही से उन्होंने जीत का रिकॉर्ड भी बनाया। यह एक सुरक्षित सीट है। जहां जीतना आसान होगा। रामविलास पासवान ने हाजीपुर के विकास के लिए काफी काम किया है। जिससे जनता के बीच उनकी पकड़ अच्छी है। जिसे चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनो अपने अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। आपको बता दे की दोनों ही पार्टी एनडीए के घटक है.

मां बहन को लेकर राजनीतिक घमासान तेज

आपको बता दे की हाजीपुर सीट को लेकर चिराग ने अपनी मां रीना पासवान को उतारने का प्लान बनाया है। वही पशुपति पारस ने अपनी बहन को जमुई से उतरने का ऐलान किया है । अब ऐसा कहा जा रहा है कि चिराग पासवान अपनी मां को लेकर इमोशनल कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं । चिराग ने कहा कि पिता रामविलास पासवान के गुजरने के बाद यह सीट उनकी विरासत वाली सीट है। जिस पर सिर्फ उनका ही हक है । यानी बिहार की राजनीति में सीटों को लेकर मां और बहन को लेकर राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है।